मोरना, 10 अप्रैल (बु)। लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को अधिक दिक्कत का सामना न हो। इसके लिए प्रशासन द्वारा जरूरी खाने पीने की वस्तुओं की खरीदारी के लिए सवेरे 6 से 9 तक का समय में छूट दी गयी, किन्तु दुकानदार व ग्राहक दोनों ही छूट का दुरूपयोग करने लगे हैं। दुकानों पर नागरिक बिना किसी सावधानी के भीड के रूप में इकट्ठा हो रहे हैं।
मोरना, भोकरहेडी, शुकतीर्थ के बाजारों में सुबह के समय खरीदारी को छूट का लाभ लेते हुए दुकानों पर खरीदारी के बहाने भारी भीड इकट्ठा होने लगी है। सोशल डिस्टेंसिंग को समाप्त कर बिना मास्क लगाये नागरिक लापरवाही बरत रहे हैं। भोकरहेडी के मेन बाजार की पतली गली में दौडती दर्जनों मोटरसाइकिलों तथा सैकडों की भीड लॉकडाउन को जैसे भूल चुकी है। भोपा, सीकरी, जौली के बाजारों में भी यही स्थिति उत्पन्न हो गयी।
लॉकडाउन का फायदा व्यापारियों ने उठाना शुरू कर दिया है। कस्बा भोकरहेडी में ग्राहकों ने बताया कि दामों पर 20 से 30 रूपये प्रति किलोग्राम महंगी कर दी गयी है। मिर्च मसालों की कीमत भी बेहिसाब बढा दी गयी है।
मोरना क्षेत्र में लॉकडाउन का लाभ सबसे अधिक व्यापारी वर्ग से लेकर सब्जी, दूध, ऑटोवाला सभी उठा रहे हैं तो मद्यपान की वस्तुएं भी ब्लैक से बिक रही है। एक तरफ सरकार गुटखा पर पाबन्दी की बात कर रही है तो व्यापारी प्रति पैकेट 50 रूपये तक अधिक वसूल रहे हैं। व्यापारियों द्वारा बेहिसाब कीमतें वसूलने को लेकर ग्राहकों में भारी रोष व्याप्त है। अधिक मुनाफा लेनेवाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग नागरिकों ने की है।