सिरसा, 09 अप्रैल (वार्ता)। लॉकडाऊन के दौरान हरियाणा के सिरसा में दिल्ली से एंबुलेंस में हेरोइन लाये जाने का एक मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल ने हाल में पंकज नामक युवक को 10 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया। पंकज ने पूछताछ में बताया कि नरेश, विशाल औैर कपिल ने योजना बनाकर एंबुलेंस बुलवाई। एंबुलेंस में एक बीमार को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली शिफ्ट करवाया गया और दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद दिल्ली से वापसी में हेरोइन लाई गई जो सिरसा में सप्लाई की जा रही थी।