नई दिल्ली, 9 अप्रैल (बु.)। देश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5865 हो चुकी है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 169 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 549 नए केस सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक करीब 478 मरीज कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए कहा महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 1297 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि दिल्ली में कोरोना से 720 लोग संक्रमित हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की जांच को लेकर काम हो रहा है। 10 टीमों को 9 राज्यों में भेजा गया है। रेलवे चुनौतियों से निपटने में मदद कर रहा है। रेलवे ने 80 हजार आइसोलेशन बेड बनाए हैं। रेलवे ने 2500 से ज्यादा डॉक्टर तैनात किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अडॉप्ट ए फैमिली कैंपने के तहत करनाल में 13000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है। पीपीई, मास्क और वेंटिलेटर की आपूर्ति अब शुरू हो गई है। भारत में 20 डोमेस्टिक मैन्युफैक्चर्रस को पीपीई के लिए डिवेलप किया गया है। 1.7 करोड़ पीपीई के लिए ऑर्डर दिए गए हैं और आपूर्ति शुरू हो गई है। 49,000 वेंटिलेटर का भी ऑर्डर दिया गया है।