13.3 C
Muzaffarnagar
Thursday, November 28, 2024

कुत्ते बिल्ली से कोरोना नहीं हो सकता – मेनका गांधी

सुलतानपुर, 9 अप्रैल (वार्ता)। न्यूयार्क के चिड़ियाघर में बाघ के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद देश दुनिया में फैली दहशत के बीच पीपुल्स फार एनीमल की अध्यक्ष और स्थानीय सांसद मेनका गांधी ने दावा किया कि जानवर अथवा पंक्षियों से कोरोना संक्रमण के फैलने का कोई खतरा नहीं है।
श्रीमती गांधी ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर कहा कुत्ते, बिल्ली या पक्षी, किसी इंसान को कोरोना वायरस नहीं दे सकते। दुनिया में एक भी ऐसा मामला नहीं है जहां किसी भी कुत्ते या बिल्ली या पक्षी ने इंसान को कोरोना वायरस से संक्रमित किया हो। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर की जनता को संबोधित पत्र जारी कर दो कहा जानवर, चाहे वह सड़कों पर हों या घरों में, सुरक्षित हैं और इनकी देखभाल की जानी चाहिए। पशु प्रेमी पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा श्श्अगर टेलीविजन पर कुछ बकवास देखा है कि टाइगर कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस तरह बिल्ली टाइगर नही है और कुत्ता भेड़िया नहीं हो सकता। इसलिए कुत्ते, बिल्ली और पशु पक्षियों के आसपास होना सुरक्षित है। यह डब्ल्यूएचओ, विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन, विश्व पशु चिकित्सा संघ, भारतीय पशु चिकित्सा संघ और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा कहा गया है।
श्रीमती गांधी ने देशवासियों का आह्वान किया श्श् संकट के समय जरूरतमंद जानवरों की देखभाल और देखभाल करने वाले पशु कल्याण स्वयंसेवकों का समर्थन और सहयोग करें। आप अपने घरों के कुत्ते, बिल्ली, पक्षियों की देखभाल तो करे ही साथ में गली व कालोनी में घूमने वाले जानवरों के लिए भी घर के बाहर कुछ खाना व पानी छोड़ दे। मैं वही कर रही हूं। यदि कोई समस्या है तो कृपया मुझसे संपर्क करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles