23.2 C
Muzaffarnagar
Thursday, November 28, 2024

परिवार में 27 सदस्य, अब तक 12 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट

बीकानेर, 9 अप्रैल (वार्ता)। राजस्थान के बीकानेर में जिस महिला की मृत्यु के बाद कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी उसके परिवार के सदस्यों की संख्या 27 बतायी जा रही है जिनकी जांच की जा रही है।  सूत्रों ने बताया कि बुधवार तक आयी कोरोना की रिपोर्ट में से 12 लोगों की तो पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है, उनमें चार अवयस्क हैं। उधर इंटेलीजेंस और स्वास्थ्य विभाग भी पूर्ण रूप से चौकन्ना हो गया है। बताया जाता है कि तबलीगी जमात के जो दो लोग बीकानेर आए थे, वे यहां पचास से अधिक घरों में दावत के लिए गए। उन घरों की सूची भी तैयार करायी जा रही है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि स्क्रीङ्क्षनग का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है।  बीकानेर में डीसीआर मशीन भी पहुंच चुकी है, लेकिन जब तक रैपिड टेस्ट की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती स्थिति बिगड़ने से नहीं रोका जा सकता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपसभापति हारुन राठौड़ का कहना है कि लोहारों की मस्जिद क्षेत्र में पूरी तरह से सन्नाटा है। सभी डरे हुए हैं, लेकिन अब जरूरत इस बात की है कि जिला प्रशासन को जांच की गति बढ़ानी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles