23.2 C
Muzaffarnagar
Thursday, November 28, 2024

क्वारंटीन सेंटर में पेशाब फेंकने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (वार्ता)। राजधानी के द्वारका स्थित क्वारंटीन सेंटर में रह रहे कुछ लोगों द्वारा बोतल में पेशाब भरकर फेंकने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि सिविल डिफेंस के स्वयंसेवियों की ओर से शिकायत की गयी है जिसमें कहा गया कि द्वारका क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले कुछ लोगों ने बोतल में पेशाब भरकर पंप हाउस इलाके में फेंका है। इस मामले में द्वारका (उत्तर) थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस कोविड-19 लगातार फैलता जा रहा है और 51 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 576 हो गई है और नौ की मौत हो चुकी है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles