मुजफ्फनगर, 9 अप्रैल (बु)। मुजफ्फरनगर में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव का केस नहीं होने से प्रशासन और लोग चैन की सांस ले रहे थे लेकिन कल 4 पॉजिटिव केस मिलने से जनपद में हड़कंप मच गया है। इनमें से 3 केस जमातियों से संंबंधित लोगों के बताए जा रहे हैं। वहीं शेर नगर गांव का एक केस पॉजिटिव आने पर गांव शेरनगर ओर पुरकाजी क़स्बे को सीज कर दिया गया है। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों के हॉटस्पॉट सील कर दिए हैं जहां किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। ये हॉट्सपॉट वो क्षेत्र हैं जिनमें 6 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के केस हैं।