नई दिल्ली, 8 अप्रैल (बु.)। कोरोना के चलते दिल्ली की स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार ने आज एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में कई मामलों की समीक्षा करते हुए 3 फैसलों पर मुहर लगाई गई। बैठक के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इन 3 अहम फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली में हर एक शख्स को अब मास्क पहनना जरूरी है। अगर कोई शख्स बिना मास्क पहने दिखाई दिया तो उसकी गिरफ्तारी होगी। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में सदर समेत 20 इलाकों को सील कर दिया गया है। इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जरूरी सामानों के लिए सरकार लोगों की मदद करेगी। दिल्ली सरकार जरूरी सामान की होम डिलीवरी कराएगी।
तीसरा फैसला लोगों की सैलरी को लेकर किया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों को सैलरी वक्त पर मिले ये सरकार की पहली प्राथमिकता। कोरोना और लॉकडाउन के चलते खर्चों के अलावा सभी सरकारी विभाग केवल सैलरी पर पैसे खर्च करेंगे इसके अलावा पैसे खर्च करने के लिए रिवेन्यू विभाग से इजाजत लेनी होगी।