भोपा, 8 अप्रैल (बु.)। गांव को कोरोना वायरस से बचाने के प्रयासों में ग्राम प्रधान द्वारा गांव में ढोल बजाकर मुनादी कराई गयी कि गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर से आये तो अपनी जांच तुरन्त कराये।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम कादीपुर के ग्राम प्रधान द्वारा कोरोना वायरस महामारी से ग्रामीणों को सावधान करते हुए जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें ढोल द्वारा मुनादी की गयी। गांव में बाहर से आये व्यक्ति की तुरन्त सूचना ग्राम प्रधान को देने व गांव में आने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य विभाग से करायें। ढोल द्वारा गांव के मुख्य मार्गों व चौराहों पर खडे होकर मुनादीकर्ता ने मुनादी कर ग्रामीणों को संदेश दिया। ग्राम प्रधान द्वारा की गयी इस प्रकार की पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया है तथा कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लडाई में प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया है।