22.9 C
Muzaffarnagar
Tuesday, November 26, 2024

नई पीढ़ी में जज्बात दौड़ने खूब भरा जज्बा, सब दौड़े साथ साथ

मुजफ्फरनगर, 12 अगस्त (बु.)। रविवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में प्रातः 5:30 बजे एक साथ दौड़ने के लिए आम-ओ-खास नए जोश और उत्साह के साथ दिखाई दिए। इस बीच नगर की सड़कों पर युवाओं के साथ हर किसी के हाथ में तिरंगा, बदन पर जज्बा टी-शर्ट, दिमाग में शहीदों के प्रति समर्पित होकर पसीना निकालने का जज्बा देखने को मिला। कहीं घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा, कहीं भारत माता की जय और कहीं 131 फीट ऊँचे तिरंगे के नीचे शहीदों को नमन करते हुए सभी वर्गों के लोग एक साथ दिखाई दिये।

राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान से शुरू हुई जज्बा दौड़ का शुभारंभ पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, एसडीएम सदर निकिता शर्मा व वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया। जज्बा दौड़ में गुडविल सोसाइटी, भारत विकास परिषद, आईआईए, उद्योग फेडरेशन, रामलीला मंच, पतंजलि ग्रुप, रोटरी क्लब, धर्म गुरू, लायंस क्लब, समस्त समाज, स्काउट गाइड, शहीद भगत सिंह एकता मंच, महिला शक्ति आदि ने देश को समर्पित जज्बा दौड़ में दौड़ने वालों का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा करते हुए अभिनंदन किया। छात्राओं व महिलाओं की दौड़ गवर्नमेंट कॉलेज के गेट नं. एक से 131 फीट ऊंचे तिरंगे को नमन करने के बाद महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, झांसी रानी, प्रकाश चौक से महावीर चौक होते हुए गवर्नमेंट कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान उत्सव में परिवर्तित हो गई। दूसरी ओर छात्रों एवं पुरुषों की दौड़ लगभग 15 मिनट बाद गवर्नमेंट कॉलेज के गेट नं. 2 से महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, जिला अस्पताल, घास मंडी, अंसारी रोड़, मालवीय चौक, झांसी रानी, प्रकाश चाक पुनः होकर गवर्नमेंट कॉलेज में लकी ड्रॉ विजेताओं के देशभक्ति कार्यक्रम के रूप में परिवर्तित हो गई। दोनों ही जज्बा दौड़ के आगे समर्पित युवा समिति के जांबाज पाइलट के रूप में रहे। जज्बा दौड़ को सफल बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रात्रि से बड़े वाहनों का आना-जाना इस मार्ग पर कंट्रोल कर लिया था। वहीं पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पीने का पानी, शौच आदि की व्यवस्था के साथ दौड़ रूट पर कली, लाइट, गड्ढ़ा मुक्त सड़कें आदि व्यवस्था कर दी गई थी। दौड़ के संचालक व सहयोगी सत्यप्रकाश रेशू ने बताया कि जज्बा दौड़-10 घर- घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा फहराने के लिए आयोजित की गई। जिससे युवा पीढ़ी में शहीदों की कुबार्नी भरी जा सके। दौड़ में सभी पंजीकृत भागीदारों को स्पॉन्सर्स द्वारा दी गई फ्री टी-शर्ट के साथ लक्की ड्रा से 2 स्कूटर, 16 साइकिल, 5 पानी बोतल, 5 छतरी आदि पुरस्कार निकाले गये। दौड़ के बाद अक्षय अक्की रैपर, मोदीनगर से आई गतका टीम, नोएडा से कवियत्री प्रीती अग्रवाल ने देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एनाउंसर डॉ. प्रवीण व सुचित्रा की एनाउंसिंग ने सभी के अन्दर एक नया जज्बा शहीदों के प्रति दौड़ने के लिए भर दिया। जज्बा दौड़ में महिलाओं में मनी पटपटिया, राखी ग्रोवर, मोनाली पंवार, शालिनी आनंद, पारूल कुमार, अंशु भाटिया, सिमरन शर्मा, गरिमा सिंह, नैनसी गर्ग व पुरुषों में अमित पटपटिया, हितेश आनंद, अजय अनेजा, गुलशन अरोड़ा; हिमांशु शर्मा, कार्तिक, कपिल बंसल, राजकुमार ग्रोवर, अचिन मक्कड़, अगम बंसल, सुनील गोयल, मनीष कपूर, हर्ष पहुजा, मनीष भारती, रमन शर्मा, अतुल कौशिक, जोगेंद्र हुड्डा आदि मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles