31.5 C
Muzaffarnagar
Saturday, September 21, 2024

नहीं करेगा बिना मानक कोई भी वहां स्कूल में प्रवेश: डीएम

जवाहर मॉडल कंडीशन में आ गए पंजीयन निरस्त- जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

मुजफ्फरनगर, 08 अगस्त (बु.)। जिला पंचायत सभागार में डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें एसपी यातायात, एआरटीओ प्रशासन एवं प्रवर्तन, डीआईओएस और बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत जिले के विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबन्धक उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने अधीनस्थों के साथ ही सभी प्रधानाचार्य व प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि जो भी वाहन विद्यार्थियों के आवागमन को परिवहन के साधनों के रूप में प्रयुक्त सभी वाहन मानक के अनुरूप सही हों और बिना मानक पूर्ण किये कोई वाहन किसी भी विद्यालय के बच्चों के आवागमन में प्रयुक्त नहीं होगा।

यह सुनिश्चित करने का दायित्व संबंधित स्कूल का होगा अन्यथा की स्थिति में बिना मानक के अनुरूप वाहनों से विद्यार्थियों को लाने व ले जाते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी उन्होंने डीआईओएस वह बसा कोई यह भी निर्देश दिए की सभी विद्यालयों में शासन की अधिसूचना के तहत विद्यालयीय पियानो के लिए विशेष उपबंध के तहत गठन अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। तथा इसकी सूचना 3 दिन में प्रस्तुत करें डीएम ने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों में वाहनों की फिटनेस समाप्त है वह किसी परिस्थिति में तीन दिवस के अंदर वाहनों को फिटनेस हेतु परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करें वह जो वहां मॉडल कंडीशन में आ गए हैं उनके नियम अनुसार एनओसी जारी करा ले। या पंजीयन चिन्ह निरस्त करा लें। इस दौरान एसपी यातायात ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित विद्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए प्रश्नों का भी समाधान किया तथा सभी प्रकार के आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालय यानों के संबंध में आवश्यक मानकों पर प्रकाश डाला गया तथा सभी विद्यालयों से अपने वाहनों की फिटनेस यथा शीघ्र कराने का अनुरोध किया। इस संबंध में ऐसे सभी वाहनों की जो मॉडल कंडीशन में आ चुके हैं उनकी पंजीयन चिन्ह निरस्त कराने हेतु या एनओसी प्राप्त करने हेतु सभी विद्यालय के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया और सभी को सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles