15.4 C
Muzaffarnagar
Friday, November 22, 2024

एडीएम के दखल पर हटाया टोल प्लाजा का अवैध बैरियर

टोल प्लाजा मैनेजर रखेंगे अफसर के समक्ष अपना पक्ष

मुजफ्फरनगर 7 अगस्त बु.। सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर बने टोल प्लाजा के समीप रोहाना खुर्द जाने वाले मार्ग पर टोल प्लाजा द्वारा बैरियर बनाकर रास्ता रोके जाने के मामले में मिली शिकायत के आधार पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस को बैरियर हटवा कर गांव का रास्ता खुलवाने के आदेश पर रोहाना चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने टोल पर पहुंच कर गांव के रास्ते पर लगाए बैरियर को हटवाया, इसे लेकर पुलिस और टोल कर्मियों में काफी देर तक बहस होती रही लेकिन पुलिस एडीएम का आदेश बता कर बैरियर हटवाकर चली गई।

बता दे कि वर्ष 2018 में रोहाना खुर्द में सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर टोल प्लाजा बना था जिसका संचालन देवबंद हाईवेज प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है यहां टोल शुल्क बढ़ाने के लिए टोल से करीब 20 मीटर दूर रोहाना खुर्द मार्ग वाहन चालक प्रयोग करते रहे हैं जिससे टोल प्लाजा को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। कई साल से यहां पर टोल प्लाजा द्वारा बूथ बनाकर कुछ कर्मचारियों की तैनाती की गई और यहां बैरियर लगाकर यहां से जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जाने लगी। आरोप है कि यहां गांव के वाहनों से भी जबरन टोल शुल्क वसूला जाने लगा है इसकी शिकायत पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को आदेश दिए कि रोहाना खुर्द वाले मार्ग पर टोल प्लाजा द्वारा बनाए बैरियर वह बूथ को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाए, बुधवार को रोहाना चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ रोहाना टोल प्लाजा पर पहुंचे और रोहाना खुर्द मार्ग पर टोल प्लाजा द्वारा लगाए गए बैरियर को हटवाने के साथ टोल मैनेजर को वहां पर बनाया बुथ भी हटवा देने के निर्देश दिए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles