मोरना, 7 अप्रैल (बु.)। कहासुनी के बाद युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को मोरना के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां से घायल को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। पीडित ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी निवासी जावेद ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई फुरकान खेत में गन्ना छीलने के लिए गया था, जहां दूसरे व्यक्ति ने उसके साथ कहासुनी शुरू कर दी तथा धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल युवक को मोरना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहां से गम्भीर हालत में घायल को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। पीडित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।