नई दिल्ली, 06 अप्रैल (वार्ता)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब हो गयी है और इसका सूचकांक (एक्यूआई) संतोषजनक की श्रेणी से उतरकर मॉडरेट की श्रेणी में आ गया। लॉकडाउन के बाद देश के अन्य हिस्सों की तरह ही दिल्ली में एक्यूआई यानी प्रदूषण का स्तर 100 से नीचे आ गया था। सूचकांक 50 तक होना हवा की अच्छी गुणवत्ता को दर्शाता है जबकि 50 से 100 के बीच का स्तर संतोषजनक का है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की स्वायत्त एजेंसी सफर के अनुसार दिल्ली में आज पीएम 10 का स्तर बढ़कर 107 पर पहुँच गया। रविवार को यह 87 रहा था। हालाँकि सफर ने मंगलवार को इसके दोबारा संतोषजनक की श्रेणी में आने का पूर्वानुमान जारी किया है। बुधवार को हवा की गुणवत्ता में और सुधार होगा हालाँकि यह संतोषजनक ही बनी रहेगी।