29.4 C
Muzaffarnagar
Saturday, September 21, 2024

कांवड़ डयूटी पर अनुपस्थित 28 अफसरों पर लटकी तलवार

मुजफ्फरनगर, 26 जुलाई (बु.)। कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कड़ी में व्यवस्था में लगे अधिकारियों के गैरहाजिर रहने को लेकर जिले में कार्यवाही शुरू हो गई है। इस कड़ी में गुरूवार को कांवड़ ड्यूटी से अनुपस्थित रहे अधिकारियों को डीएम ने कांवड़ ड्यूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया है। डीएम ने अनुपस्थित एवं फोन बंद मिलने वाले तमाम 28 अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में शुरू व्यैवस्थाओं के बीच में डीएम के कड़े रूख के चलते 28 अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। ऐसे में जिले में कांवड़ ड्यूटी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में गैरहाजिर अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। कांवड़ ड्यूटी से गैर हाजिर अधिकारियों में योगेन्द्र सहायक आयुक्त राज्य कर खंड-3, राजेश कुमार सहकारी निरीक्षक व अपर जिला सहकारी अधिकारी, अमित कुमार वर्मा सहकारी निरीक्षक व अपर जिला सहकारी अधिकारी, बाल कृष्ण शुक्ला सहायक निदेशक कारखाना, प्रदीप कुमार बिश्नोई राज्य कर अधिकारी, सचल दल ईकाई खतौली, महेश कुमार अवर अभियन्ता, डेर्नेज खण्ड, रविन्द्र कुमार ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, कार्यालय-जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, धर्मवीर सिंह अवर अभियंता लोक निर्माण, रतन लाल, अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रेमचन्द‌ सहायक अभियंता निर्माण खंड-1, लोनिवि, सुरेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता, कार्यालय- सहायक अभियन्ता, नलकूप उपखण्ड तृतीय सुजडू चुंगी, रविन्द्र सिंह, अवर अभियन्ता, कार्यालय-भूमि संरक्षण अधिकारी, ब्रिजेश कुमार‌ सैनी, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, आकाश पंवार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी, अभिषेक सिंह, अवर अभियंता ड्रेनेज खंड, अनुज कुमार, प्रा. सहा. ग्रुप-सी, भूमि संरक्षण अधिकारी, ब्रज मोहन शर्मा अनुदेशक आईटी आई, अरविन्द कुमार अवर अभियंता निर्माण खंड लोनिवि, सन्नी वर्मा व्यायाम प्रशिक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अनिल वर्मा, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, कैलाश चन्द, सहायक अभियन्ता प्रथम खंड गंग नहर, हेमन्त कुमार अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, गजेन्द्र सिंह, अवर अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, फतेह चन्द, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण, प्रवीण कुमार ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड सदर, जयशंकर शाही उपायुक्त राज्यकर खंड 2 खतौली, डॉ. लक्ष्मण सिंह, पशु चिकित्साधिकारी मंसूरपुर, वीरेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता, खंड गंगनहर सिंचाई विभाग पर कड़ी कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण 2 दिन में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। विलम्ब एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles