नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सीबीएसई द्वारा जारी परिपत्र के तहत शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में एस०डी० पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी बुनियादी अक्षर ज्ञान एवं संख्या ज्ञान पर आधारित थी। इसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी आदि विषयों से संबंधित शिक्षण सहायक सामग्री का प्रदर्शन किया गया। सभी मॉडल एवं अन्य सामग्री बहुत ही आकर्षक एवं रोचक थी। इस प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। सभी अभिभावकों ने शिक्षकों एवं छात्रों के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यार्थियों ने भी विभिन्न गतिविधियों द्वारा शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग प्रशंसनीय रहा। अतिथि के रूप में पूर्व इंचार्ज रेनू गोयल ने प्रदर्शनी को देखा एवं सराहा।
अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से बच्चों के विकास के लिए निपुण प्रतिज्ञा ली गई।डायरेक्टर चंचल सक्सेना ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और नई शिक्षण नीति के अनुसार अधिगम सामग्रियों का निरंतर उपयोग करने पर जोर दिया। इंचार्ज डॉ० रचना जैन ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री शिक्षकों और बच्चों की सोच तथा खोज की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित कर शिक्षा को सरल, सुगम, आकर्षक तथा बोधगम्य बनाती है।
इससे बच्चे सरलता व सुगमता से सीख जाते हैं। सहायक सामग्री शिक्षण प्रक्रिया को जीवंतता प्रदान करती है। इससे अध्यापक तथा विद्यार्थियों में शिक्षण कार्य के प्रति रुचि विकसित होती है