41.4 C
Muzaffarnagar
Tuesday, May 13, 2025

तब्लीगी जमात ने बढ़ाया कोरोना संक्रमण का दायरा, 35 जिलों में 305 बीमार

लखनऊ, 06 अप्रैल (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के विस्तार में अहम भूमिका अदा कर रहे तब्लीगी जमात के 21 नये मामले आने के बाद कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की तादाद सोमवार सुबह तक 305 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह आठ बजे तक कुल मिले 27 नये मामलों में 21 तब्लीगी जमात से जुड़े थे। सीतापुर में जमात के आठ सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इसी तरह प्रयागराज और बिजनौर में भी मिला एक एक मरीज जमात का सदस्य है। इसके अलावा लखनऊ में मिले पांच और कानपुर में एक कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमात से ताल्लुक रखता है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब 35 जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव हो चुका है। नये जिलों में प्रयागराज, बिजनौर, सीतापुर और कौशाम्बी शामिल है। राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले 305 लोगों में 159 निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले सदस्य है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है जिनमें वाराणसी, बस्ती और मेरठ का एक एक मरीज शामिल है। सूत्रों ने बताया कि आगरा में 49 मरीजों में तब्लीगी जमात के 29 लोग है वहीं लखनऊ में मिले 22 में से 12 जमाती है। गाजियाबाद में 23 कोरोना संक्रमित मरीजों में तब्लीगी का योगदान 14 का है हालांकि गौतमबुद्धनगर में मिले 61 लोगों में एक भी जमात से ताल्लुक नहीं रखता है। यहां मिले मरीजों में आधे से अधिक एक कंपनी के कर्मचारी है या फिर उनके संपर्क में आये हुये लोग हैं। उन्होंने बताया कि अब तक मिले मामलों में आगरा में 49,लखनऊ में 22, गाजियबाद में 23, गौतमबुद्धनगर में 61, लखीमपुर खीरी में चार, कानपुर नगर में आठ, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में एक, वाराणसी में सात, शामली में 14, जौनपुर में तीन, बागपत में दो, मेरठ में 33, बरेली में 6, बुलंदशहर में तीन, बस्ती में पांच, हापुड़ में तीन, गाजीपुर में पांच, आजमगढ़ में तीन, फिरोजाबाद में चार, हरदोई में एक, प्रतापगढ़ में एक, सहारनपुर में 13, शाहजहांपुर में एक, बांदा में दो, महराजगंज में छह, हाथरस में चार, मिर्जापुर में दो, रायबरेली में दो, औरया में एक, बाराबंकी में एक, कौशांबी में एक, बिजनौर में एक, सीतापुर में आठ और प्रयागराज में एक मरीज शामिल है। सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से हालांकि सुबह आठ बजे तक 21 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं जबकि इसके अलावा आज लखनऊ में बालीवुड सिंगर कनिका कपूर को भी घर भेज दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles