मथुरा, 06 अप्रैल (वार्ता)। उत्तर प्रदेश मथुरा जिले से जांच के लिए भेजे गये 30 सैंपल में दो लोगों के करोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनमें एक व्यक्ति दिल्ली में आयोजित तबलीकी जमात में शामिल हुआ था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शेर सिंह ने दोनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली की तबलीकी जमात में शामिल जिन 30 लोगों के नमूने जे एन मेडिकल कालेज अलीगढ़ जांच के लिए भेजे गये थे। उनमें से 23 वर्षीय कैराना जिला शामली निवासी की करोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि दूसरा मामला यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती 50 वर्षीय महिला है जो आगरा के मन्टोला मोहल्ले की रहने वाली है। वह किडनी के इलाज के लिए यहां नयति अस्पताल में तीन दिन पहले उसे भर्ती हुई थी। जिसकी रिपोर्ट में करोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।