40.7 C
Muzaffarnagar
Monday, May 12, 2025

मुर्गियों की मौत पर दो अधिकारियों में विवाद ने तूल पकड़ा

अजमेर, 06 अप्रैल (वार्ता)। राजस्थान के अजमेर में लॉकडाऊन के दौरान जिले भर के पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के मरने के मामले में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अजय अरोड़ा और राष्ट्रीय अंडा समन्वयक समिति (नैक) के अध्यक्ष डा. राजकुमार जयपाल में कल हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है।
सूत्रों ने आज बताया कि दोनों अधिकारियों ने इस मामले को लेकर एक दूसरे के खिलाफ सिविललाइन थाने में मामला दर्ज करा दिया है। इससे मामला तूल पकड़ गया है। इसको लेकर जयपाल समर्थक कांग्रेसी लामबंद हो गये हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अजमेर में अफसरशाही के हावी होने का आरोप लगाते हुए डा. अरोड़ा को जिलाबदर करने और मामले की निर्धारित समय में हाईपावर कमेटी से जांच कराने की मांग की है।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles