27.6 C
Muzaffarnagar
Monday, February 24, 2025

पिछले 24 घंटे में 704 नए केस, 28 मौत- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (बु.)। कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना पीड़ितों के 704 नए केस सामने आए हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही यह संख्या 4281 पर पहुंच गई है। इस महामारी के संक्रमण के कारण अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 28 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 4281 मामलों (3851 एक्टिव केस) की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के कुल 4281 मामलों में से 1445 केस तबलीगी जमात से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के मुताबिक, “60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में कोरोना से 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, जबकि 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 40 वर्ष से कम आयु में मरने वालों की तादाद 7 प्रतिशत है।”

देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग संक्रमित हैं तथा 45 लोगों की मौत हो गई है, दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 503 लोग संक्रमित हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में अबतक 321 लोग संक्रमित हुए हैं और यहां भी 7 लोगों की मौत हुई है। केरल में 314 लोग संक्रमित हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में 227 लोग संक्रमित हैं और 2 की मौत हुई है। राजस्थान में 253 लोग संक्रमण के शिकार हैं, लेकिन अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। आंध्र प्रदेश में 226 और कर्नाटक में 151 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: 3 और 4 लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है और 2 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 165 और गुजरात में 122 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: 9 और 11 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 6, पश्चिम बंगाल में 3 तथा बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles