चंडीगढ़। पंजाब में एक बार फिर सड़को पर खालिस्तानी समर्थको की भीड़ दिखाई दी है। पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल और उसके साथियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतपाल सिंह समेत उसके 6 साथियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अमृतपाल को नकोदर के पास से हिरासत में लिया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अमृतपाल सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया। बताया जा रह है की पंजाब में कई जगहों पर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। गिद्दड़बाहा में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। संगरूर पंजाब के सीएम भगवंत मान का जिला है हालात को देखते हुए वहां भी इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। अमृतसर जालंधर हाईवे पर भी पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला जालंधर के मेहतपुर थाने में ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखी अमृतलाल के साथियों को पुलिस ने किया हिरासत में लिया है.
अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर, पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री ने कानून के शासन को बहाल कर दिया है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा. कोई भेदभाव नहीं है. ऐसा नहीं है कि नकली शराब से लोग मर गए और कोई भी इसका जिम्मेदार नहीं है या बेअदबी हुई और कोई भी जिम्मेदार नहीं है. इसे कानून का शासन कहा जाता है.”