बागपत, 16 मार्च (बु.)। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने अपनी प्रेसवार्ता करते हुए अपराध पर हर तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों को अपराधियों के खिलाफ और सख़्त होने ले निर्देश जारी किए है। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता अपराध पर नियंत्रण करने की रहेगी। एक सिपाही को एक अपराधी की गतिविधियां पर नज़र बनाएं रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे वह अपराध न कर सके। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शासन की जनहित प्राथमिकताओं को लागू करना ही उनका मुख्य कार्य रहेगा। गोकशी, अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध खनन पर नियंत्रण करने पर भी उनका जोर रहेगा।