23.2 C
Muzaffarnagar
Monday, February 24, 2025

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस

मोरना, 6 अप्रैल (बु.)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं को नमन किया गया व पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार व पार्टी के प्रति समर्पित रहने की शपथ ली।
शुकतीर्थ स्थित शुकदेव सिटी में भाजपा युवा नेता अमित राठी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सम्मान में सम्बोधन किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. वीरपाल निर्वाल ने अपने आवास पर पार्टी का झंडा फहराया तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल विहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। हरीश राठी, सतनाम नायक द्वारा दिवंगत नेताओं का श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। भोकरहेडी में पं. रामकुमार शर्मा, डॉ. वीरपाल सहरावत, मोरना में मा. पंकज माहेश्वरी, गोविन्द शुक्ला, सुधीर प्रजापति, बेहडा सादात में डॉ. दिनेश धीमान, खाईखेडा में रविन्द्र बेनीवाल, अमित बेनीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने तथा लॉकडाउन के समय में माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों में सहयोग करने तथा कोरोना के विरूद्ध लडाई में एकजुटता का प्रदर्शन करने की शपथ ली गयी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles