मुजफ्फरनगर, 6 अप्रैल (बु.)। कोरोना के चलते देश के अलग-अलग जगहों से लोगों को जनपद में बने क्वारंटीन सेंटर लाया गया है। आज मुजफ्फरनगर डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने इस क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।