23.3 C
Muzaffarnagar
Tuesday, February 25, 2025

पश्चिम बंगाल से आये 4 लोग किये गए क्वारंटाइन

मुजफ्फरनगर, 5 अप्रैल (बु.)। पश्चिम बंगाल से घर वापस लौट रहे किदवईनगर व खालापार के चार लोगों को पुलिस ने उनके घरों में क्वारंटाइन करा दिया। बताया गया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार व किदवईनगर निवासी चार लोग पश्चिम बंगाल से वापस अपने घरों को लौट रहे थे। बताया गया कि उक्त चारों पश्चिम बंगाल में काम करते हैं। जब उक्त चारों जनपद की सीमा पर पहुंचे तो मीरांपुर पुलिस ने चारों को दबोच लिया और उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें शहर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने चारों को उनके घरों पर पहुंचाया और स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने चारों को उनके घरों में क्वारंटाइन करा दिया। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से आये कलीम, रियाज, शाकिर व शहजाद को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है और उनके टेस्ट कराये गए हैं। चारों की टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles