शामली, 07 अप्रैल (बु.)। तीन और जमातियों की सेंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद यहां कोरोना पॉजिटिव की तादाद 17 हो गई है। जनपद का एक जमाती मथुरा तथा पांच अन्य लोग पहले से ही आगरा और औरैया में कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
शामली जनपद में तीन बांग्लादेशी समेत 8 तबलीगी जमात के लोगों की जांच सैंपल रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है जिसके चलते अब यह संख्या 17 हो गई है। डीएम शामली जसजीत कौर के अनुसार जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी हैं वे सभी तब्लीगी जमात से हैं और त्रिपुरा के निवासी हैं। उनको कोविद 1 अस्पताल झिंझाना में शिफ्ट किया जा रहा है। सोमवार को मेरठ मेडिकल कालेज से जारी से पल रिपोर्ट में शामली जनपद में रह रहे तीन और तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये त्रिपुरा के निवासी जो 17 मार्च को दिल्ली मरकज़ से शामली जिले में आये थे। गत दिवस इनके ही 5 साथियों की भी रिपोर्ट पोसेटिव आयी थी। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी को कोविद 1 अस्पताल में शिफ्ट करने की करवाई शुरू कर दी है। सोमवार को अलीगढ़ स्थित लैब से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में महिला समेत दो लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें शामली का एक युवक भी शामिल है जो दिल्ली में निजामुद्दीन से तब्लीगी जमात के लिए निकला था। उसे रेलवे के इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए अस्थाई क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया है। शामली जनपद के 5 लोग जो तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं उनमें से दो आगरा तथा 3 औरैया जनपद में उपचार करा रहे हैं । जांच सैंपल की रिपोर्ट में उनको भी कोरोना की पुष्टि हुई थी । इसके अलावा शामली में विभिन्न स्थानों से मिले जमातियों की सैंपल रिपोर्ट में 8 लोगों को कोरोना की पहले ही पुष्टि हो चुकी है इनमें थानाभवन क्षेत्र से मिले तीन बांग्लादेशी जमाती तथा झिंझाना से मिले 5 त्रिपुरा के जमाती शामिल है। इस प्रकार अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 17 हो गई है। इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि दुबई से लौटने के बाद सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक की रिपोर्ट अब निगेटिव आने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।