41.8 C
Muzaffarnagar
Saturday, April 19, 2025

जांच किट का निर्यात पूरी तरह से प्रतिबंधित

 

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (वार्ता)। सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल होने वाली जांच किट तथा निदान में इस्तेमाल होने वाले संबंधित उपकरण का निर्यात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को बताया कि विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस आशय की अधिसूचना कल देर रात जारी की। इसके तहत प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल होने वाली किसी भी तरह की जांच किट और निदान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण का निर्यात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने यह निर्णय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सिफारिश पर लिया है। सरकार के इस फैसले से कोरोना महामारी से निपटने में जांच किट और निदान से संबंधित उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles