14.7 C
Muzaffarnagar
Saturday, November 23, 2024

बिना मूल्यांकन पास किये जाने का सवाल ही नहीं : यूपी बोर्ड

प्रयागराज, 05 अप्रैल (वार्ता)। एशिया की सबसे बडी परीक्षा कराने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका का बिना मूल्यांकन के परीक्षार्थियों के पास किए जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों को महज अफवाह करार दिया है। हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका का बिना मूल्यांकन के परीक्षार्थियों के पास किए जाने की खबर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से वायरल किया गया है। संदेश यूपी बोर्ड के मोनोग्राम वाले पेपर पर वायरल किया गया है। उसमें लिखा है ‘‘वर्ष 2020 की परिषदीय परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले कक्षा 10 तथा 12 के छात्र&छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोविड&19 महामारी के कारण परीक्षा पुस्तिकाओं की सुरक्षा में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी छात्र&छात्राओं को पास किया जाएगा।’’ उसमें यह भी लिखा गया है उनके प्रमाण पत्र पर केवल उत्तीर्ण लिखा जाएगा] उस पर अंक नहीं लिखे जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यह निर्णय उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा सही से न हो सकने के कारण सभी छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।’’ नीचे सचिव का नाम, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश-प्रयागराज लिखा है। सचिव ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन ‘लॉकडाउन’ के कारण स्थगित है। उन्होंने खबर का खण्डन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अफवाहों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles