फगवाडा, 05 अप्रैल (वार्ता)। पंजाब में कपूरथला जिले के फगवाडा के खुरमपुर गांव में जुकाम से पीडि़त एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना होने के भय से कल रात सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका की पहचान संतोष कौर के रूप में की गई है। उसने अपनी बेटियों से संक्रमण की आशंका में गांव आने से मना कर दिया। पंजाब एग्रो इंडस्ट्रियल कारपोरेशन के चेयरमैन जोगिंदर सिंह मान आज शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने मृतका के घर गये। उन्होंने बताया कि महिला ने कोरोना के इतनी आतंकित हो गयी और वो अवसाद में चली गई। मृतका ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा।