40.4 C
Muzaffarnagar
Monday, April 21, 2025

योगी ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

लखनऊ, 05 अप्रैल (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए सभी घर में रहकर ही धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें।

रविवार शाम आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का सन्देश वर्तमान परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सब मानवता की सेवा कर सकते हैं। योगी ने कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए वर्तमान में लॉक डाउन व्यवस्था लागू है। आमजन से इसके अनुपालन का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग घर में रहकर ही धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें। इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles