41.9 C
Muzaffarnagar
Monday, April 21, 2025

टी-20 क्रिकेट विश्व कप समय पर होने की उम्मीद

मेलबर्न, 05 अप्रैल (वार्ता)। दुनिया भर में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष आयोजित होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप के आयोजनकर्ताओं का मानना है कि टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।

टी&20 क्रिकेट विश्व कप की आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली का मानना है कि फुटबॉल एवं रग्बी जैसी अन्य प्रमुख प्रतियोगिताओं के साथ तारीखों के टकराव के बावजूद यह विश्व कप अपने समय पर आयोजित होगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।

दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग दएएफएल और नेशनल रग्बी लीग के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इन प्रमुख टूर्नामेंटों के आयोजन की नई तारीखें टी-20 विश्व कप के तय कार्यक्रम से टकरा सकती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles