कुशीनगर, 05 अप्रैल (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पटहेरवा क्षेत्र में उधार के पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में युवक ने दुकानदार पर पेट्रोल फेंककर आग लगा दिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुरैना कटेया गांव निवासी धनंजय शाही रगड़गंज चौराहे पर दुकान चलाते हैं। यहीं पर गैलन में पेट्रोल एवं डीजल भी रखकर बेंचते हैं। दोपहर में पटहेरवा थाना क्षेत्र के कटहरी बाग दबिहार बुजुर्ग गांव निवासी युवक दुकान पर पहुंचा और बोतल में पेट्रोल मांगने लगा। दुकानदार ने पहले लिए गए उधार चुकता करने फिर पेट्रोल देने से इंकार किया तो दोनों में कहासुनी हो गयी। इसी बीच उसने दुकान पर रखे पेट्रोल भरे गैलन को दुकानदार पर उड़ेल कर आग लगा दिया। आग की लपटों में घिरा दुकानदार इधर-उधर भागने लगा। कुछ लोगों ने धूल एवं बालू फेंककर आग बुझाते हुए पुलिस को सूचना दिया। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गया।