32.9 C
Muzaffarnagar
Monday, April 21, 2025

कोरोना पर जीत के संकल्प के साथ दियों की रोशनी से जगमग हुआ यूपी

लखनऊ, 05 अप्रैल (वार्ता)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने की दृढ़ इच्छाशक्ति का इजहार करते हुये उत्तर प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का पालन करते हुये दीप जलाये जिससे समूचे राज्य में नौ मिनट के लिये रोशनी के पर्व दीपावली का आभास हुआ।

बलिया से गाजियाबाद तक हर जिले, कस्बे और गांव गांव में लोग शाम होते ही रात नौ बजे का इंतजार करने लगे थे और घड़ी सुइयों के नौ बजते ही समूचा प्रदेश अंधेरे में डूब गया और चंद ही पलों में हर गली चौबारा दीपों की रोशनी से नहा उठा। लोग ने इस अवसर के लिये दीपावली के दिये ढूढ कर रख लिये थे। इस दौरान दीपों के अलावा मोबाइल फोन की टार्चे भी जल रही थी। लोगों ने शंखनाद किया। घंटा घडिय़ाल बजाये और कई उत्साही युवकों ने जमकर आतिशबाजी भी की। ऐसा लग रहा था कि समूचा देश कोरोना की जंग जीत चुका है। नौ मिनट के बाद भी करीब 10 मिनट तक लोग घरों की बालकनी और छतों पर डटे रहे और हर हर मोदी के नारे लगाते रहे। इस दौरान हालांकि स्ट्रीट लाइटें जलती रहीं और ग्रिड पर कोई आंच न आये। इस खातिर लोगों ने घरों के भीतर पंखे और फ्रिज बगैरह आन कर रखे थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनो राष्ट्र के नाम वीडियो संदेश में रविवार को नौ बजे नौ मिनट तक घरों की दहलीज में रहते हुये घर की बत्तियां बंद कर दीप जलाने का आह्वन किया था। इससे पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान मोदी के आह्वन पर लोगों ने घंटा घडिय़ाल बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई का इजहार किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles