नई दिल्ली, 5 अप्रैल (बु.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों की अपील पर आज देश ने फिर से एकजुटता का संदेश दिया है। रात के 9 बजते ही देश की जनता ने अपने अपने घरों की लाइट बंद कर दीपक और मोमबत्तियां प्रज्वलित किए। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत सभी राज्यों की मुख्यमंत्रियों ने भी कोरोना का खिलाफ लड़ाई में दिये जलाकर अपनी भागीदारी का संदेश दिया। कई जगहों पर लोगों ने आतिशबाजी भी हुई जिसके चलते देशभर में दीवाली जैसा माहौल नजर आया। कोरोना वॉरियर्स का हौंसला बढ़ाने के लिए पीएम ने देश की जनता से अपील की थी।