मोरना, 5 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार मजदूर व ठेला खोमचा आदि लगाने वालों को 1000 रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी। नगर पंचायत में सैकड़ों खातों में सहायता राशि आ जाने की बात बताई गई है।
भोकरहेडी नगर पंचायत कार्यालय द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि 1000 रूपये की सहायता राशि प्राप्त करने के लिए हजारों आवेदन किए जा चुके हैं। शनिवार को 352 व्यक्तियों के बैंक खाते में 1000 रूपये की धनराशि प्राप्त हुई है।