27.9 C
Muzaffarnagar
Sunday, April 20, 2025

अमेरिका का तालिबानी ठिकानों पर हमला

  •  करीब 600 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

अफगानिस्तान में सेना और तालिबान के बीच संघर्ष जारी है. शनिवार को अमेरिकी वायुसेना ने शेबगर्न शहर में तालिबानी ठिकानों पर हमला कर दिया. वायुसेना के इस हमले में तालिबान को काफी बड़ा नुकसान हुआ और उसके 500 से भी ज्यादा आंतकी मारे गए. इसकी जानकारी खुद अफगानिस्तान के आधिकारिक रक्षा मंत्रालय ने दी है.

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी फवाद अमान ने ट्वीट कर बताया कि “वायुसेना द्वारा शेनबर्ग शहर में तालिबानी ठिकानों को निशाना बनाया और हवाई हमला किया. इस हमले में तालिबान के 500 से ज्यादा आंतकी मारे गए और  बड़ी संख्या में उनके हथियार और गोला बारूद नष्ट हुए. शेनबर्ग शहर के जावजान प्रांत में बड़ी संख्या में मौजूद तालिबानी आतंकियों को B-52 बॉम्बर ने शाम करीब 6:30 में अपना निशाना बनाया. अमेरिकी वायुसेना के इस हमले में तालिबान को काफी बड़ा नुकसान हुआ है,”

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles