33.1 C
Muzaffarnagar
Saturday, April 19, 2025

शामली में तेज रफ्तार कार का कहर मासूम की गई जान

शामली जनपद के कैराना में तीतरवाड़ा चुंगी पर घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले बच्ची की मौत हो गई।

तीतरवाड़ा चुंगी निवासी शहजाद मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। उसकी सात वर्षीय बेटी आयशा शनिवार की दोपहर करीब एक बजे घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान तीतरवाड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार आयशा को कुचलते हुए निकल गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल की ओर दौड़े, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सूचना पर हलका दरोगा सरकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों की सहमति के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles