कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन हटाने को लेकर बयान जारी किया है। योगी का कहना है कि 15 अप्रैल को अगर लॉकडाउन खुलता है तो कहीं जमावड़ा या भीड़ न होने पाए। इसमें हमें आपका सहयोग चाहिए। 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला गया और अगर भीड़ हुई तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसके लिए 15 अप्रैल के बाद हम चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने की व्यवस्था बनाएंगे। इसके लिए आप लोग हमें अपना सुझाव भेजें।