32.1 C
Muzaffarnagar
Wednesday, April 23, 2025

लॉकडाउन का किया सदुपयोग, बना डाली साढ़े पांच फुट की मोमबत्ती

मुजफ्फरनगर, 4 अप्रैल (बु.)। कुछ भी कहिए यदि हम इस समय फ्री हैं और इस फ्री समय का सदुपयोग करना चाहें तो वास्तव में कर सकते हैं और हमारे ही नगर के एक व्यक्ति ने ऐसे ही सदुपयोग का एक उदाहरण पेश किया है। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पांच अप्रैल को घर में अंधेरा करके घर की बालकॉनी व दरवाजे पर खड़े होकर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाने का आग्रह किया है और देश के साथ-साथ जिले की जनता ने भी इसे सहर्ष स्वीकार किया है और शायद लोग थाली बजाने से भी ज्यादा मोमबत्ती एवं दीये जलाने के लिए उत्साहित दिखाई पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में हमारे ही शहर के एक व्यक्ति ने एक अनोखे कारनामें को अंजाम दिया। शहर के प्रेमपुरी के निकट इमामबाड़े के रहने वाले व्यक्ति प्रभात गुप्ता ने खाली समय का उपयोग कर साढ़े पांच फुट की मोमबत्ती बनाने का अनोखा कार्य किया है। बताते चलें कि प्रभात गुप्ता का मोमबत्ती का ही कार्य है और प्रभात गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री की अपील को सर माथे रख उन्होंने मोदी जी के लिए ही यह अनोखा कार्य किया है। उनका कहना है कि उन्होंने इसकी सूचना अपने शहर के समाचार पत्र मुज फरनगर बुलेटिन के माध्यम से प्रकाशित कराने का आग्रह किया। प्रभात गुप्ता का मानना है कि मेरे द्वारा किया गया यह छोटा सा कार्य बेशक थोड़ा मुश्किल था, लेकिन उन्होंने अपने शहर की मिसाल कायम करने के लिए ऐसे अनोखे कार्य को करने की उसी दिन ठान ली थी, जिस दिन देश के माननीय प्रधानमंत्री ने पूरे देश से मोमबत्ती व दीये जलाने का आग्रह किया था। प्रभात गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्य करके उनके मन को खुशी तो महसूस हो ही रही है साथ ही साथ ऐसा भी लग रहा है कि उनका भी कोई न कोई योगदान देश के लिए हो गया है। प्रभात गुप्ता ने बताया कि वे आज रविवार को उक्त साढ़े पांच फुट की कैंडिल जलाकर शहर की एक अजीबो गरीब मिसाल कायम करना चाहते हैं और शायद ईश्वर उनके इस कार्य में अपना भी योगदान अवश्य देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles