यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया जाएगा. दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा की जाएगी. परिणाम जारी किए जाने के बाद यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
इस साल कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई और तमाम राज्य बोर्डों सहित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. इस कारण इस साल कक्षा 12 के छात्रों को उनके कक्षा 10 और कक्षा 11 वी 12वीं के प्री बोर्ड के प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे. कुल अंकों में से, 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, 10 प्रतिशत वेटेज कक्षा 12 में आयोजित प्री-बोर्ड और 40 प्रतिशत वेटेज कक्षा 11 की परीक्षा के लिए दिया जाएगा.