26.3 C
Muzaffarnagar
Sunday, April 20, 2025

CBSE कक्षा 12वीं के नतीजे आज 2 बजे किए जाएंगे घोषित

  • CBSE आज कक्षा 12 के छात्रों का परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित कर देगा.छात्र परिणाम जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  आज कक्षा 12 के छात्रों का परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित कर देगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 10वीं 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी करने के लिए 31 जुलाई तक डेडलाइन दी थी. वहीं सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 जारी किए जाने की घोषणा होते ही सीबीएसई 12वीं के लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो इस साल रद्द कर दी गई थी. महामारी को देखते हुए, बोर्ड ने अपने इतिहास में पहली बार परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया और इसके बजाय छात्रों का उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया. जिसके तहत  कक्षा 10, 11 और कक्षा 12 की आंतरिक परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर परिणाम जारी किए जा रहे हैं.

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles