27.7 C
Muzaffarnagar
Wednesday, April 23, 2025

मेरठ : लिसाड़ीगेट में खेलते समय 8 साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार सुबह लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र की आशियाना कॉलोनी में एक बालक खेलते वक्त नाले में गिर गया। जानकारी लगने पर नगर निगम की एक पोकलेन और एक जेसीबी मशीन के माध्यम से बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं चल पाया था। रात दो बजे तक भी लोग नाले में बच्चे की तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन मंगलवार सुबह लगभग छह बजे कुछ लोगों ने बच्चे की लाश को नाले में तैरता देखा। इसकी सूचना क्षेत्र के लोगों में आग की तरह फैल गई सुबह सभी लोग नाले पर इकट्ठा हो गए और बच्चे के शव को नाले से बाहर निकाला।

 

बच्चे के शव को देखकर माता-पिता और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कुछ स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए सरकारी मदद की मांग की। बता दें कि मेरठ में सोमवार से ही तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हैं वहीं नाले भी उफान पर हैं। कई स्थानों पर तो नाले सड़क तक बह रहे हैं। लिसाड़ीगेट क्षेत्र में भी बारिश के दौरान यही हाल रहा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles