मेरठ से सटे परीक्षितगढ़ में सोमवार सुबह करंट लगने से हुए दर्दनाक हादसे में पिता व दो पुत्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। वहीं एक साथ तीन मौतों के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
परीक्षितगढ़ में सोमवार को ग्राम ऐची खुरद ,निवासी किसान पूर्णगिरी पुत्र स्वर्गीय स्वराज गिरी जो मजदूरी का काम करते थे आज सुबह इनकी व इनके दो पुत्रों की करंट लगने से मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार पूर्णगिरी के घर के मुख्य दरवाजे पर जो लोहे का है, इसके बराबर में बिजली का मीटर लगा है, बारिश के कारण स्पार्किंग हो कर मेन लाइन का तार टूट कर मुख्य द्वार को टच करने लगा जिससे गेट में करंट आ गया। बता दें कि आज सुबह से ही मेरठ व आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है।
सुबह जब गेट खोलने को गए तो उनको करंट लग गया। पिता को बचाने के लिए उनके दोनों पुत्र भी दौड़े लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। निखिल गिरी उम्र 21 वर्ष व आशुतोष उम्र 18 वर्ष भी बिजली से चिपक गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।