मुज़फ्फरनगर: अवगत कराना है कि आज दिनांक 17.07.2021 को मुज़फ्फरनगर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजन के लिए विशेष रुप से बनाये गये पुस्तकालय-POLICE LIBRARY का उद्घाटन किया गया।
पुलिस लाइब्रेरी की विशेषताएं-
– यह पूर्णतः वातानूकूलित है तथा यहां बैठ कर पढ़ना निशुल्क है।
– दैनिक समाचार पत्र व प्रमुख मासिक पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी।
– पुलिसकर्मी या उनके परिवारजन जो प्रतियोगी परीक्षाओं(UPSC,SSC,UP PCS, NDA, CDS,AFCAT,TET आदि) की तैयारी कर रहे है उनके लिए पुस्तकें उपलब्ध है।
– हिन्दी व अंग्रेजी भाषा के प्रमुख उपन्यास, आध्यात्म, जीवनी तथा प्रेरणादायक पुस्तके उपलब्ध है।
– बच्चों के लिए कक्षा प्रथम से इण्टरमीडियेट तक पुस्तकें उपलब्ध है।
– ऑनलाइन पढाई करने के लिए पुस्तकालय में 04 कम्प्यूटर है जो इंटरनेट से कनेक्टिड है।
– यदि कोई पुलिसकर्मी पुस्तक मंगवाना चाहता है जो पुस्तकालय में मौजूद नही है तो वह ऑन डिमांड उपलब्ध करायी जाएगी।
MEMBERSHIP CARD
पुस्तकालय में बैठकर पढना तथा 01 घण्टे तक कम्प्यूटर का प्रयोग करना निशुल्क है। पुलिसकर्मी या उनके परिजन यदि पुस्तक को घर पर ले जाकर पढना चाहते है तो उन्हे सिर्फ 50 रुपये में मेम्बरशिप कार्ड मिलेगा जो 01 महीने तक वैध है, साथ ही कम्प्यूटर का प्रयोग भी जरुरत के अनुसार किया जा सकता है।