18.8 C
Muzaffarnagar
Friday, March 14, 2025

निर्धारित समय पर ही होंगे आम चुनाव- ट्रंप

वाशिंगटन 04 अप्रैल (स्पूतनिक)। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण पूरे विश्व में मची उथल-पुथल के बीच अमेरिका में इस वर्ष होने राष्ट्रपति चुनावों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चुनाव अपने निर्धारित समय 3 तीन नवंबर को ही होंगे। ट्रंप ने कोरोना वायरस के कारण चुनाव स्थगित किये जाने के सवाल पर कहा, आम चुनाव इस वर्ष तीन नवंबर को ही होंगे। उन्होंने कहा कि वह मतदान के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले बैलट के समर्थन में नहीं है और उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मतदान पोलिंग बूथ में ही किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि कोरोना के कारण कई राज्यों ने चुनाव स्थगित कर दिए है तथा डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस महामारी के कारण जुलाई और अगस्त के बीच होने वाले नामांकन सम्मेलन को भी स्थगित कर दिया है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस खतरनाक वायरस के अकेले अमेरिका में 274,000 मामले दर्ज किये जा चुके है और अबतक करीब 7077 लोगों की मौत हो गयी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles