22.3 C
Muzaffarnagar
Thursday, March 13, 2025

बहराइच में तेंदुआ ने किया ग्रामीण को घायल

बहराइच, 04 अप्रैल (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तेंदुए ने तीन ग्रामीणों के अलावा रेंजर को भी घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के धर्मापुर रेंज अंतर्गत पृथ्वी पुरवा गांव में शनिवार को दिनदहाड़े एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए ने गांव के तीन ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया। तेंदुए के हमले की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया। उन्होने बताया कि रेंजर अभय प्रताप सिंह समेत वन टीम को भी तेंदुए ने जख्मी कर दिया है। मौके पर वन विभाग की टीम के साथ थाना सुजौली एवं कोतवाली मुर्तिहा की पुलिस की टीम गाव में पंहुची हुई  है। खाबड़ और जाल आदि लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles