23.1 C
Muzaffarnagar
Saturday, November 30, 2024

एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल मुजफ्फरनगर निवासी युवक समेत तीन को किया गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी एटीएस ने बुधवार को तीन और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों संदिग्ध अलकायदा से जुड़े थे। इन तीनों की पहचान मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद मुईद और मोहम्मद शकील के तौर पर हुई है। ये तीनों लखनऊ से गिरफ्तार किए गए हैं। कहां जा रहा है की पकड़ा गया मोहम्मद मुस्तकीम मुजफ्फरनगर के गांव मांडी का रहने वाला है। यूपी एसटीएस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इन पांचों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया मोहम्मद मुस्तकीम मुजफ्फरनगर के गांव मांडी का रहने वाला है
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों संदिग्ध अंसार गजवत-उल-हिंद मॉडल से जुड़े थे। पूछताछ के दौरान तीनों ने षडयंत्र रचने में अपने रोल की पुष्टि की है। अब तीनों को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। बताया गया कि दोनों 15 अगस्त से पहले प्रदेश में धमाके करने की योजना बना रहे थे।

यूपी एडीजी, (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों (मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन) को गिरफ्तार कर लिया है। संदिग्ध आतंकियों के पास से विस्फोटक और असलहे बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकियों के पाकिस्तान से भी कनेक्शन हैं। ये दोनों पाकिस्तान से हैंडल हो रहे थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles