जूनागढ़, 04 अप्रैल (वार्ता)। गुजरात के गिर वन में आज एक शेर की सांप के काटने से मौत हो गयी। मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावड़ा ने बताया कि लगभग 13 से 14 वर्ष के इस शेर का शव गिर वन के पूर्वी विस्तार गिर सोमनाथ जिले के तहत जसाधार रेंज के भीम चास बीट में सवाजीयू नेरू से बरामद किया गया। ऐसा लग रहा है कि शेर की मौत इसके नाक पर सांप के काटने तथा इसके चलते हुए अंदरूनी रक्तस्राव के कारण हुई है।