मुजफ्फरनगर, 4 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन का पालन करवा रहे पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में मुख्य आरोपी पर इनाम घोषित किया गया है। एसएसपी ने मुख्य आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। बता दें कि पिछले दिनों लॉकडाउन में भीड़ को हटाने के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों पर लोगों ने हमला कर दिया था जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मेरठ के हायर सेंटर में तीनों पुलिसकर्मी उपचाराधीन हैं। मामले में पूर्व प्रधान समेत 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।