इंदौर, 4 अप्रैल (वार्ता)। मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहे है। इस महामारी की चपटे में मध्य प्रदेश के ही अब तक 165 लोग आ चुके हैं जबकि 11 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गवा चुके हैं। राज्य मेंं सबसे ज्यादा इंदौर शहर प्रभावित हुआ है। इंदौर में आज दो संक्रमितों ने दम तोड़ा। इनमें से एक 80 साल की महिला है, जबकि दूसरे मरीज की उम्र 42 साल है। दोनों का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा था। इसके साथ इंदौर में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। यहां संक्रमित लोगों का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया।
वहीं छिंदवाड़ा में भी इंदौर से आए 36 साल के युवक की जान चली गई। वहीं, भोपाल की पहली पॉजिटिव लड़की और उसके पिता की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आई है। इंदौर 7, उज्जैन में 2 और खरगोन और छिंदवाड़ा में एक-एक पीड़ित की मौत हो चुकी है।